दिल्‍ली सरकार ने विश्वस्तरीय सड़कों के निर्माण को लेकर उठाया कदम

नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार विश्व स्तरीय सड़कों के निर्माण को लेकर तेजी से काम कर रही है। विश्व स्तरीय शहरों में हुए ढांचागत विकास की तरह दिल्ली में सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए विश्व के श्रेष्ठ सड़क निर्माण विशेषज्ञों से राय ली जा रही है जिससे सड़कों के डिजाइन, संरचना और निर्माणगत वस्तुओं के बारे में उचित निर्णय लेकर एक बेहतरीन व्यवस्था प्रदान की जा सके। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की सड़कों को बदलने के विषय पर उच्च स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया। इसका उद्देश्य सड़कों के डिजाइन और विकास में सर्वोत्तम अंतरराष्ट्रीय प्रक्रिया को समझना था। शीर्ष वैश्विक शहरों के अनुभव से सड़कों में लाए गए बदलाव की प्रक्रिया को सीखना और दिल्ली की सड़कों पर उसको लागू करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में लंदन, न्यूयॉर्क, सियोल, सिंगापुर और बोगोटा शहरों के विकास की प्रक्रिया को समझा गया। विश्व स्तरीय शहर निर्माताओं और अंतरराष्ट्रीय परिवहन विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए। जिसमें विश्व स्तरीय शहरों की सड़कों में किए गए बदलाव की प्रक्रिया को समझाया गया। इस दौरान विशेषज्ञों और दिल्ली सरकार के प्रतिनिधियों ने एक दूसरे के अनुभव के लेकर सीधी बातचीत की। दिल्ली में 540 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़कों को नए सिरे से डिजाइन किया जाएगा। जिसका उद्देश्य सड़कों को सुरक्षित, टिकाऊ, पैदल चलने वालों के अनुकूल बनाना है। दिल्ली सरकार पहले चरण में सड़कों के पुनर्विकास, सड़कों के निर्माण और सौंदर्यीकरण के लिए परियोजनाएं चला रही है, ताकि उन्हें यूरोपीय मॉडल के बराबर लाया जा सके। दिल्ली में जल्द ही यूरोपीय मानकों की सुंदर सड़कें होंगी। अपनी कार्य प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ हम राष्ट्रीय राजधानी का चेहरा बदल देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *