केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली की पहली स्मार्ट एप माई पार्किंग का किया लोकार्पण

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली की पहली स्मार्ट एप माई पार्किंग का लोकार्पण किया। इस मौके पर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के महापौर मुकेश सुर्यान भी मौजूद रहे। इसके जरिये उपयोगकर्ताओं को दक्षिणी निगम क्षेत्र की सभी पार्किंग में वाहनों के लिए मौजूद क्षमता, जगहों की उपलब्धता की घर बैठे ही जानकारी मिल सकेगी। इससे लोगों को न तो अधिक इंतजार करना होगा और न ही नकद लेन देन की जरूरत होगी। इस मौके पर स्थाई समिति के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल बी के ओबेरॉय, आयुक्त ज्ञानेश भारती उपस्थित रहे। पार्किंग एप को दक्षिणी निगम ने ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के साथ मिलकर तैयार किया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पार्किंग एप के जरिये नागरिकों को घर बैठे ही पार्किंग स्थल पर पार्किंग की उपलब्धता सहित सभी जानकारियां मिलेंगी। इससे लोगों की सहूलियतें बढ़ेंगी तो पार्किंग का नया अनुभव भी मिलेगा। इस स्मार्ट पार्किंग एप की सहायता से कैशलस एवं पेपरलेस लेनदेन संभव होगा। इससे कागज की बचत के साथ पेड़ों को काटने से बचाया जा सकेगा। महापौर मुकेश सुर्यान ने कहा कि नागरिकों की तरफ से काफी समय से मांग की जा रही थी। उन्नत तकनीक एवं सूचना माध्यमों के जरिये दक्षिणी निगम के अधिकार क्षेत्र में रहने वालों को एप आधारित पार्किंग व्यवस्था का लाभ मिल सकेगा। आयुक्त ज्ञानेश भारती ने कहा कि वर्तमान में दक्षिणी निगम अपने सभी 4 क्षेत्रों में 145 पार्किंग का परिचालन किया जा रहा है। इसके अलावा 6 बहुस्तरीय एवं 2 ऑटोमेटेड पार्किंग स्थल भी हैं। इस एप से दक्षिणी निगम के पार्किंग स्थलों की कुल क्षमता का आसानी से पता चल सकेगा। अगर जगह नहीं हुई तो दूसरी पार्किंग की भी जानकारी मिल सकेगी। इस एप को वाहन एप, फास्ट-टैग, ई-चालान एवं अन्य सरकारी उपक्रमों के साथ एकीकृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *