बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए संचालित की जा रही है सात हेली सेवा

उत्तराखंड। बाबा केदार के दर्शन के लिए हेली सेवा फुल चल रही है। जिससे ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने वाले यात्रियों को हेलीकॉप्टर सेवा के लिए कई घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। अब तक 11 हजार से अधिक यात्रियों ने हेली सेवा से केदारनाथ पहुंच कर दर्शन किए हैं। छह अक्‍टूबर को भैया दूज के दिन केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। इस बार कोविड महामारी के कारण चारधाम यात्रा 18 सितंबर से शुरू हुई थी। जबकि केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी, फाटा हेलीपैड से हेली सेवा का संचालन एक अक्‍टूबर से शुरू हुआ है। त्योहार सीजन में केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए तीर्थ यात्रियों की खासी भीड़ उमड़ रही है। जिससे हेली सेवा भी फुल चल रही है। सात हेली ऑपरेटर कंपनियों की माध्यम से केदारनाथ के लिए हेली सेवा संचालित की जा रही है। हेलीकॉप्टर से प्रतिदिन निर्धारित क्षमता से अधिक टिकटों की बुकिंग हो रही है। जिससे हेलीपैड पर यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। 1 से 16 अक्‍टूबर तक 11 हजार से अधिक यात्री हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे। जबकि 5178 टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। हेलीकॉप्टर से जाने वाले यात्रियों की संख्या 18975 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *