तरक्वाड़ी निवासी ग्रुप कमांडर नरेश कुमार को मिला पुलिस पदक

हिमाचल प्रदेश। एनएसजी के 37वें स्थापना दिवस पर मानेसर स्थित ट्रेनिंग सेंटर में समारोह के दौरान उपमंडल भोरंज के तरक्वाड़ी निवासी ग्रुप कमांडर नरेश कुमार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और एनएसजी के महानिदेशक एमए गणपति ने पुलिस पदक दिया। नरेश कुमार 1996 बैच के सीआरपीएफ अधिकारी हैं। वर्तमान में ग्रुप कमांडर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड में हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर और उत्तर पूर्व में सेवा की है। एक सहायक कमांडेंट के रूप में उन्होंने जम्मू-कश्मीर और त्रिपुरा में सफल आतंकवाद विरोधी अभियानों का नेतृत्व किया। उन्होंने वीआईपी सुरक्षा और महत्वपूर्ण स्थापना के लिए विशेष कर्तव्य समूह में सेवा की। वह कमांडेंट श्रीनगर, मेघालय में तैनात रहे और सीटीसी कोयंबटूर में तैनात रहते हुए अन्य बल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। सेकेंड इन कमांड के रूप में उन्होंने असम के धेमाजी में उल्फा के खिलाफ कई सफल अभियानों का नेतृत्व किया। सहयोगी के रूप में उन्होंने 2013-2016 के दौरान छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में माओवादी विरोधी अभियानों का नेतृत्व किया। श्रीनगर में खूंखार आतंकवादी बुरहान बानी के मारे जाने के बाद श्रीनगर में कानून-व्यवस्था को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया। श्रीनगर के सबसे अशांत हिस्से में सैनिकों का नेतृत्व किया। श्रीनगर में रहते उन्होंने अमरनाथ की यात्रा 2016-2018 में यात्रियों को सुरक्षा कवच दिया। उन्हें तीन बार महानिदेशक के प्रशस्ति डिस्क से अलंकृत किया गया है। हाल में महानिदेशक ने सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *