कोविड टास्क फोर्स के साथ सीएम उद्धव ठाकरे ने की बैठक…

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया कि इस बैठक में रेस्तरां और दुकानों के खुलने की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया गया। इसके अलावा 22 अक्टूबर से मनोरंजन पार्क को खोलने का निर्णय लिया गया। इसके तहत 22 अक्टूबर से मनोरंजन पार्क खुल सकेंगे लेकिन उन्हें वाटर राइड संचालित करने की अनुमति नहीं होगी। सीएमओ ने बताया कि बैठक में बच्चों के लिए कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ टीकाकरण के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ठाकरे ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि बच्चों के टीकाकरण के लिए टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार के संपर्क में रहें। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने सोमवार को शहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सिनेमा हॉल, ड्रामा थिएटर और ऑडिटोरियम को 22 अक्तूबर से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, जैसे फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी।
बीएमसी ने एक सर्कूलर जारी करते हुए कहा कि इन प्रतिष्ठानों को फिर से खोलने से संबंधित एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया), जो महाराष्ट्र सरकार द्वारा तीन अलग-अलग आदेशों के माध्यम से जारी किए गए थे, बीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों में लागू होंगे। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6676 नए मामले दर्ज किए गए। इसी अवधि में यहां 11023 लोग ठीक हुए तो 60 मरीजों की जान चली गई। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 83,184 हो गई है और इस बीमारी के चलते अब तक 26.925 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 68,668 नमूनों की जांच की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *