कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया को आर्थिक अपराध शाखा ने भेजा समन

नई दिल्ली। यस बैंक से तीन सौ करोड़ रुपये लोन लेकर हेराफेरी में दो निदेशक और एक फर्जी कंपनी के मालिक को गिरफ्तार करने के मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया और उसकी बहन करुणा मेनन को पूछताछ के लिए समन भेजा है। पुलिस ने 14 अक्टूबर को नयति हेल्थ केयर एंड रिसर्च एनसीआर प्राइवेट लिमिटेड के दो निदेशकों सतीश और यतीश और नकली कंपनी अहलूवालिया कंस्ट्रक्शन के मालिक राहुल सिंह यादव को गिरफ्तार किया था। शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आर के सिंह ने बताया कि नयति हेल्थ केयर एंड रिसर्च एनसीआर प्राइवेट लिमिटेड के उपाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा ने इसके निदेशक नीरा राडिया, उनकी बहन करुणा मेनन, यतीश वहल और सतीश नरूला पर फर्जी कंपनी बनाकर रुपये का गबन करने का आरोप लगाया। पीड़ित ने बताया कि उसके पास 6.3 फीसदी शेयर हैं। कंपनी को गुरुग्राम में अस्पताल बनाने और उसका रखरखाव करने का जिम्मा दिया गया था। इसके लिए विमहांस और ओएसएल हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के बीच समझौता हुआ। पीड़ित को 30 लाख मासिक देने का वादा किया गया। अस्पताल के निर्माण के दौरान ओएसएल हेल्थ केयर ने नारायणी इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को अपने शेयर बेच दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *