जम्मू-कश्मीर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले घाटी का माहौल सामान्य करने का दबाव है। गृह मंत्री अमित शाह 23 से 25 अक्टूबर तक जम्मू और कश्मीर दोनों ही संभागों का दौरा करेंगे। टारगेट किलिंग के बाद उपजे तनाव को जल्द दूर कर अल्पसंख्यकों, प्रवासियों सहित सभी लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बहाली के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए टारगेट किलिंग को सख्ती से कुचलने तथा ऐसे तत्वों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने को भी कहा गया है। इसी कड़ी में सीआरपीएफ के डीजी को भी केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर भेजा है। पहले से ही आईबी के आतंकरोधी अभियान के विशेषज्ञ वरिष्ठ अधिकारी कैंप कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले पूरी घाटी में पहले वाली स्थिति बहाल करने के लिए व्यापक रणनीति बनाई गई है।