डीयू में ईसीए कोटे के दाखिले के लिए जारी हुई सूची
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ईसीए) के दाखिले के लिए छात्रों के प्रमाणपत्रों का मूल्यांकन करने के बाद योग्य छात्रों की सूची जारी कर दी गई है। अब छात्र अपने अंकों को लेकर किसी प्रकार की शिकायत ग्रीवांस कमेटी में दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए प्रशासन ने छात्रो को तीन दिन का समय (19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर) दिया है। शिकायतों के निवारण के बाद फाइनल सेंट्रलाइज्ड मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। प्रशासन ने शिकायतों केनिवारण के लिए ग्रीवांस कमेटी का गठन किया है। डीयू में स्नातक कोर्सेज में ईसीए कोटे के आधार पर भी दाखिला होता है। इसके लिए अलग से मेरिट सूची जारी की जाती है। कोरोना महामारी के कारण ईसीए की 14 श्रेणियों केतहत दाखिले के लिए ट्रॉयल नहीं लिए जा रहे हैं और उनके प्रमाणपत्रों के आधार पर ही दाखिले होने हैं। ऐसे में छात्रों के तीन सर्वश्रेष्ठ प्रमाणपत्रों के आधार पर उन्हें अंक दिए गए हैं। अब अंकों को लेकर छात्र अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। प्रशासन ने छात्रों को सलाह दी है कि वे शिकायतों के निवारण के लिए इस लिंक का उपयोग करें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि छात्रों को अपनी शिकायतों के निवारण के लिए दाखिला शाखा का दौरा करने की आवश्यकता नहीं है। छात्रों को सलाह दी है कि व यूजी ईसीए प्रवेश 2021 पर विस्तृत दिशा-निर्देशों के लिए नियमित रुप से यूजी दाखिला पोर्टल को देखें। यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की रैंकिंग के साथ प्रत्येक श्रेणी और उप-श्रेणी के लिए फाइनल केंद्रीकृत ईसीए मेरिट सूची होगी। यह सूची शिकायतों के निवारण केबाद जारी की जाएगी। उसकेबाद 08 नवंबर से इस कोटे के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि इस बार टॉप 10 ईसीए श्रेणी के लिए 14,037 आवेदन प्राप्त हुए हैं। ईसीए की 14 श्रेणियां:- क्रिऐटिव राइटिंग(हिंदी-अंग्रेजी), डांस((भारतीय शास्त्रीय, भारतीय लोक, पश्चिमी, कोरियोग्रॉफी) डिबेट(हिंदी-अंग्रेजी) डिजिटल मीडिया( फोटोग्राफी, फिल्म मेकिंग, एनिमेशन), फाइन आट्र्स(स्केचिंग-पेटिंग, मूर्तिकला), म्यूजिक वोकल(इंडियन, वेस्टर्न), भारतीय संगीत वाद्य, पश्चिमी संगीत वाद्य, थियेटर, क्विज, एनसीसी, एनएसएस, योगा, धर्मशास्त्र।