ढाका मेट्रो के कर्मियों को प्रशिक्षित करने की डीएमआरसी ने की पहल…

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने ढाका मेट्रो के कर्मियों को प्रशिक्षित करने की पहल की है। वर्ष 2002 में दिल्ली में मेट्रो सेवाओं की शुरुआत से पहले डीएमआरसी ने अपने पहले बैच के अधिकारियों और कर्मियों को प्रशिक्षण के लिए हांगकांग भेजा था। करीब 19 साल बाद शास्त्री पार्क डिपो स्थित दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी में अब ढाका मेट्रो के कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। महामारी काल में विपरीत हालात में भी आगे बढ़ते हुए मेट्रो ने अपना दायरा बढ़ाया है। इस पहल से डीएमआरसी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण के लिहाज से भी नई पहचान मिलेगी। डीएमआरसी के अधिशासी निदेशक (कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन) अनुज दयाल ने बताया कि ढाका मेट्रो रखरखाव एवं परिचालन कर्मचारी और अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। डीएमआरसी की ओर से पहली बार ढाका मेट्रो के कोर स्टाफ और अधिकारियों के पहले बैच को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इनमें 19 ऑपरेशन जबकि 17 रोलिंग स्टॉक अधिकारी शामिल हैं। एक समझौता के तहत 14 अक्टूबर से दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी (डीएमआरए) में ट्रेनिंग की शुरुआत की गई। बांग्लादेश में ढाका एमआरटीएस परियोजना के लिए विदेशी और बांग्लादेशी कंपनियों के बीच हुए समझौते के तहत ढाका मेट्रो के 163 अधिकारियों को दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसमें शामिल होने वाले कर्मियों के जॉब प्रोफाइल के मुताबिक पाठ्यक्रमों की प्रशिक्षण अवधि 24 दिनों से 156 दिनों के बीच अलग अलग तय की गई है। प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों और अधिकारियों को कक्षा में शामिल होने के साथ साथ सिमुलेटर, प्रजेंटेशन अलावा नौकरी के दौरान जरूरी सभी पहलुओं के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है। ढाका मेट्रो जल्द ही अपनी पहली लाइन के उद्घाटन के साथ अपनी मेट्रो यात्रा की शुरुआत करेगी। इसे %एमआरटी लाइन-6 फीसदी के नाम से जाना जाता है, जिसमें 20.1 किमी शामिल है। इस पहल से एमआरटीएस के साथ साथ दिल्ली मेट्रो को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रमुख प्रशिक्षण के लिए अलग पहचान मिलेगी। डीएमआरए ने इससे पहले जकार्ता और कोलंबो के लिए भी अल्पावधि पाठ्यक्रम संचालित किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *