एनआईओएस के विद्यार्थी अपने पसंदीदा अध्ययन केंद्र में कर सकेंगे पढ़ाई
हिमाचल प्रदेश। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के विद्यार्थी अब अपने पसंदीदा अध्ययन केंद्र में पढ़ाई कर सकेंगे। शिक्षण संस्थान ने इसी शैक्षणिक सत्र से विद्यार्थियों को यह मौका दिया है। इससे पहले विद्यार्थी अपने संबंधित जिले में बने अध्ययन केंद्र में ही पढ़ाई कर सकते थे। क्षेत्रीय निदेशक एनआईओएस धर्मशाला डॉ. रचना भाटिया ने बताया कि दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की गई है। इसके अंतर्गत विद्यार्थी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में वर्तमान ब्लॉक से किसी भी व्यावसायिक संस्थान का चयन ऑनलाइन कर सकते हैं और अध्ययन केंद्र में पढ़ाई कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी आधार कार्ड और स्थायी पते का संबंधित दस्तावेज जमा कर यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले विद्यार्थी अपने जिले के अध्ययन केंद्र में ही प्रवेश ले सकता था। संस्थान का यह महत्वपूर्ण कदम विद्यार्थी के कौशल को बढ़ाने में सहायक साबित होगा। डॉ. रचना ने बताया कि वर्तमान ब्लॉक से व्यावसायिक अध्ययन केंद्रों की क्षमता को भी बढ़ाया गया है और प्रवेश सत्र से बैच संख्या को दोगुना कर दिया गया है। अब अध्ययन केंद्र दो बैचों के स्थान पर चार बैचों का संचालन कर सकेंगे।