एसडीएम दिल्ली में पटाखों की खरीद व बिक्री को लेकर कसेंगे नकेल
नई दिल्ली। राजधानी में प्रदूषण को कम करने के लिए एसडीएम भी कमान संभालेंगे। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के अधिकारियों के साथ 33 एसडीएम को कार्रवाई का अधिकार मिला है। पटाखों की खरीद व बिक्री पर नकेल कसने के लिए अधिकारियों को दिल्ली में पटाखा विरोधी अभियान शुरू करने का निर्देश दिया गया है। अधिकारी 33 जोन में 28 व 29 अक्टूबर को अपने-अपने क्षेत्रों में आरडब्ल्यूए, बाजार संघों और गैर सरकारी संगठनों के साथ प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता फैलाएंगे। शुक्रवार को डीपीसीसी और एसडीएम की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन अभी भी शिकायतें हैं कि पटाखों की बिक्री और खरीद हो रही है। इसे लेकर सरकार ने सभी एसडीएम को पटाखा विरोधी अभियान चलाने का निर्देश दिया है। पुलिस के साथ-साथ एसडीएम भी पटाखों की खरीद-फरोख्त पर भी कार्रवाई कर सकेंगे। राय ने कहा कि इस सिलसिले में 25 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस के साथ भी बैठक होनी है। उन्होंने कहा कि एसडीएम से कहा गया है कि वे आम जनता को परेशान न करें बल्कि पटाखों की बिक्री और खरीद पर नकेल कसें।इसके अलावा एसडीएम को जन जागरूकता अभियान चलाकर प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में जनता की भागीदारी का भी काम सौंपा गया है। मंत्री ने कहा कि एसडीएम आरडब्ल्यूए, गैर सरकारी संगठनों और बाजार संघों के साथ बैठक कर दिल्ली सरकार की शीतकालीन कार्य योजना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में लोगों से की गई तीन अपीलों के बारे में भी जनता को जागरूक करेंगे। केजरीवाल ने पिछले सप्ताह लोगों से रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान में भाग लेने और सप्ताह में कम से कम एक दिन अपनी कारों का उपयोग करने से बचने की अपील की थी। मुख्यमंत्री ने दिल्लीवासियों से ग्रीन दिल्ली एप पर प्रदूषण मानदंडों के उल्लंघन पर रिपोर्ट करने की भी अपील की थी। गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण से लड़ने के लिए ग्रीन दिल्ली एप, रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ, धूल विरोधी अभियान व बायो-डीकंपोजर का छिड़काव शुरू किया गया है।