धर्मशाला में 82वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का होगा सम्मेलन
हिमाचल प्रदेश। अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का 82वां सम्मेलन धर्मशाला में 15 से 18 नवंबर के बीच होगा। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने दी। बताया कि कहा कि लोकसभा अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के चेयरमैन ओम बिड़ला ने सम्मेलन को धर्मशाला में आयोजित करने की अनुमति दे दी है। कहा कि पीठासीन अधिकारियों के अतिरिक्त वैधानिक समितियों के सचिवों का 58वां सम्मेलन भी 15 नवंबर को धर्मशाला में ही होगा। इसमें सभी राज्यों की विधानसभाओं के पीठासीन अधिकारी भाग लेंगे। सभी राज्यों की विधानसभाओं के उपाध्यक्ष व प्रधान सचिव/सचिव भी भाग लेंगे। हर राज्य विधानसभाओं से कुल 4 प्रतिनिधि (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव तथा एक वरिष्ठ अधिकारी) समेत लोकसभा, राज्यसभा, सभी राज्य विधानसभाओं से लगभग 450 प्रतिभागी सम्मेलन में शामिल होंगे। 14 नवंबर को अतिथि आना शुरू होंगे। 15 नवंबर को सचिवों का 58वां सम्मेलन होगा। 16 और 17 नवंबर को पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन होगा। इसका शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला करेंगे। कार्यक्रम में राज्यसभा के उपसभापति, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्री परिषद के सभी सदस्य, लोकसभा तथा राज्यसभा के महासचिव, राज्य विधानसभाओं के सचिव विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। 18 नवंबर को सम्मेलन के बाद दर्शनीय स्थलों का भ्रमण तथा अतिथियों के लौटने का क्रम शुरू होगा। अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का पहला सम्मेलन वर्ष 1921 में 15 और 16 सितंबर को शिमला में आयोजित किया गया था। उसी को ध्यान में रखते हुए 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को शताब्दी वर्ष 2021 में हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा स्थित धर्मशाला तपोवन विधानसभा में आयोजित किया जा रहा है।