दिसंबर माह में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रस्ताव हिमाचल सरकार को भेजेगा निदेशालय

हिमाचल प्रदेश। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा का प्रस्ताव दिसंबर के पहले सप्ताह में हिमाचल प्रदेश सरकार और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को भेजा जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने शनिवार को जिला अधिकारियों और बीस कॉलेज प्रिंसिपलों के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने 20 नवंबर तक सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री कोर्स का पाठ्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए। उच्च शिक्षा निदेशक ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विभिन्न स्तर पर पाठ्यक्रम के निर्धारण के लिए शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस की गई। बैठक में कॉलेज प्रिंसिपलों को निर्देश दिए गए कि सोमवार तक जो विषय उन्हें दिए गए हैं, उनसे संबंधित कमेटी का गठन कर निदेशालय को सूचित किया जाए। उन्होंने कहा कि बीस नवंबर तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति के निर्देशानुसार प्रथम वर्ष में सर्टिफिकेट कोर्स, द्वितीय वर्ष में डिप्लोमा कोर्स और तृतीय वर्ष में डिग्री कोर्स का प्रमाणपत्र देने के लिए सम सामयिक पाठ्यक्रमों का निर्धारण किया जाए। निदेशालय स्तर पर इसकी समीक्षा बीस से तीस नवंबर तक विषयानुसार रोजाना की जाएगी। दिसंबर के पहले सप्ताह में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एक ठोस प्रस्तावना सरकार और विश्वविद्यालय को भेजी जाएगी। वीडियो कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त निदेशक डॉ. प्रमोद चौहान, संयुक्त निदेशक डॉ. अशीथ कुमार मिश्रा, डॉ. हरीश कुमार अवस्थी और अधीक्षक कॉलेज शाखा नारायण गर्ग व लिपिक नीलम शर्मा भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *