स्किल सेंटर से 12वीं पास विद्यार्थियों के करिअर को मिलेगी नई उड़ान
नई दिल्ली। यदि आप 12वीं पास हैं और करियर लेकर चिंतित हैं, तो नेताजी सुभाष यूनविर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी) से करियर को नई उड़ान दी जा सकती है। विश्वविद्यालय के वर्ल्ड क्लास स्किल सेंटर से छात्र 14 नए सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इसे लेकर शुक्रवार को वर्ल्ड क्लास स्किल सेंटर का उद्घाटन करने के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे थे। इसके साथ ही उन्होंने यहां अन्य सुविधाओं को भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने फिटेनस पार्क, स्टेट ऑफ आर्ट स्टूडियो और हाई परफोर्मेंस कंप्यूटिंग सेंटर का उद्घाटन किया। छात्रों की सुविधा को देखते हुए वर्ल्ड क्लास स्किल सेंटर में तीन माह से लेकर छह माह के फुल व पार्ट टाइम कोर्स रहेंगे।
इसमें छात्र फोटोग्राफी, कैमरा, लाइटनिंग, वीएफएक्स, पोस्ट प्रोडक्शन, 2डी, 3डी एनिमेशन, सोलर पैनल इंस्टालेशन, डिजिटल स्टूडियो मैनेजमेंट, अपेरल डिजाइन, ज्वैलरी डिजाइन, फैशन डिजाइन एंड डेवलेपमेंट, प्रोडक्ट डिजाइन एंड डेवलेपमेंट व फैशन मार्केटिंग एंड कम्यूनिकेशन कोर्स शामिल है। वाइस चांसलर प्रो. जेपी सैनी ने बताया कि सर्टिफिकेट कोर्स को नौकरीपेशा व बेरोजगारों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इन कार्यक्रमों को पार्ट टाइम में शनिवार व रविवार को भी किया जा सकेगा। उपमुख्यमंत्री ने वर्तमान में देश के लिए तीन चुनौतियों को प्रमुख बताया। इसमें गुणवत्ता शिक्षा, बेरोजगारी व आर्थिक विकास के मुद्दे पर उन्होंने चिंता जताई। आर्थिक विकास के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि भारत विकासशील देशों की सूची में शामिल है। आज भी यही पाठ बच्चों को स्कूली पाठ्यक्रम में पढ़ाया जा रहा है। अब इस परिभाषा को बदलने की जरूरत है। उन्होंने मेंटोरशिप कार्यक्रम के बारे में बताया कि अब तक 12 हजार युवाओं ने दिल्ली के पांच बच्चों को मार्गदर्शन देने के लिए आवेदन कर दिया है। उन्होंने दिल्ली में इस समय आठ लाख बच्चों को मेंटोरशिप की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इसके लिए डेढ़ लाख से लेकर दो लाख तक मेंटोर की जरूरत होगी। मंत्री ने तेजी से बढ़ती तकनीक के साथ विश्वविद्यालयों के सिलेबस को भी उन्नत करने पर भी जोर दिया। साथ ही विश्वविद्यालय से अपील की कि छात्रों को उद्यमी बनाने पर जोर दिया जाए। उन्होंने दिल्ली सरकार के बिजनेस ब्लास्टर कार्यक्रम के बताते हुए कहा कि टॉप के छात्रों को बीबीए पाठ्यक्रम में सीधा दाखिला मिल सकेगा।