आईसीआईसीआई बैंक का दूसरी तिमाही में 25 फीसदी बढ़ा मुनाफा
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की अग्रणी बैंक आईसीआईसीआई बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 24.7 फीसदी बढ़कर 6,092 करोड़ पर पहुंच गया है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी सितंबर 2021-22 के नतीजे की घोषणा बैंक द्वारा शनिवार को की गई। पिछले साल दूसरी तिमाही में बैंक को 4882 करोड़ रूपये का लाभ हुआ था। इसके मुकाबले चालू वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि में यह बढ़कर 6092 करोड़ हो गया है। हालांकि समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय मामूली बढ़ी और यह 39,484.50 करोड़ रूपये रही, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 39,289.60 करोड़ रूपये रही थी। पूंजी बाजार नियामक को भेजी रिपोर्ट में बैंक ने यह जानकारी दी है। बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार दर्ज हुआ है। बैंक के कुल वितरित कर्ज में सकल गैर प्रदर्शनकारी संपत्तियां 30 सितंबर 2021 को 4.82 फीसदी रहीं, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में यह 5.17 फीसदी रही थी। इसी तरह बैंक के डूबत कर्ज का एनपीए भी घटकर 0.99 फीसदी पर आ गए, जबकि पिछले साल यह 1 प्रतिशत था। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी सितंबर 2021-22 के नतीजे की घोषणा बैंक द्वारा शनिवार को की गई। पिछले साल दूसरी तिमाही में बैंक को 4882 करोड़ रूपये का लाभ हुआ था। इसके मुकाबले चालू वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि में यह बढ़कर 6092 करोड़ हो गया है।