पीएम आवास योजना के जानिए लिए कैसे करें अप्लाई…
नई दिल्ली। भारत में एक बहुत बड़ा तबका ऐसा है, जिसके पास अपना खुद का घर नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों लोगों को उनका घर दिया जा रहा है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से अब तक कई लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे ऑनलाइन प्रधानमंत्री आवास योजना में अप्लाई कर सकते हैं। ये प्रक्रिया काफी आसान है। ऑनलाइन आवेदन करने में आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। सरकार की इस योजना में अप्लाई करने से पहले आपको कुछ निश्चित मानदंडों पर खरा उतरना जरूरी है। वरना आपके नामांकन को रद्द कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब आप शहरों में भी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल 2021 में भी खुला हुआ है। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप प्रधानमंत्री आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:- प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले http://pmaymis.gov.in/ विजिट करना होगा। उसके बाद आपको Citizen Assessment के ऑप्शन पर क्लिक करना है। वहां आपको किसी एक विकल्प को चुनना होगा। अगर आप किसी स्लम इलाके में रहते हैं, तो आपको For Slum Dwellers के ऑप्शन का चयन करना है। वरना आपको Benefit under 3 components पर क्लिक करना होगा। अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। वहां आपको अपना आधार कार्ड नंबर या वर्चुअल ID को दर्ज करना होगा। इसे करने के बाद दूसरे बॉक्स में आपको अपने आधार कार्ड के अनुसार नाम को दर्ज करना है। नाम दर्ज करने के बाद डिक्लेरेशन बॉक्स पर क्लिक करके आपको चेक के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। आधार नंबर और सही नाम दर्ज करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको अपनी जरूरी जानकारी फिल करनी होगी। अपने जरूरी विवरण को दर्ज करने के बाद आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना है। इस प्रोसेस को करने के बाद आपको एक आवेदन क्रमांक दिया जाएगा। इस आवेदन क्रमांक को प्रिंट करवाकर रख लें। ये भविष्य में आपके काम आएगा। इस आवेदन क्रमांक की मदद से आप अपने आवेदन की स्थिति का पता लगा सकेंगे। इस प्रक्रिया की मदद से आप बड़ी ही आसानी से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे।