त्योहारों में सहरसा, दरभंगा और भागलपुर के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्‍ली। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे नई दिल्ली-सहरसा, आनंद विहार-दरभंगा व भागलपुर के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन संख्या 01690/01689 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल चलेगी। ट्रेन संख्या 01690 नई दिल्ली-सहरसा त्योहार स्पेशल 29 अक्‍टूबर को पूर्वाह्न 11:05 बजे चलेगी व अगले दिन सुबह 10:30 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 01689 सहरसा-नई दिल्ली त्योहार स्पेशल 30 अक्‍टूबर को सहरसा से शाम 3:30 बजे चलकर अगले दिन शाम 3:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया व बख्तियारपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 01692/01691 आनंद बिहार टर्मिनल-दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी। ट्रेन संख्या 01692 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा स्पेशल 29 अक्‍टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से मध्यरात्री 12:30 बजे चलेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 01691 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल 29 अक्‍टूबर को दरभंगा से रात के 11 बजे चलेगी व अगले दिन रात के 9:40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल व सीतामढ़ी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 01694/01693 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन संख्या 01694 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर 29 अक्‍टूबर को चलेगी। आनंद विहार से यह ट्रेन दोपहर 2 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 2:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 01693 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 30 अक्तूबर को भागलपुर से शाम 6 बजे चलकर अगले दिन शाम 5:45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, क्यिल, जमालपुर तथा सुल्तानगंज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *