संगीत की धुनों के बीच रंगबिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है जम्मू का मशहूर बाहु फोर्ट

जम्‍मू-कश्‍मीर। जम्मू शहर के बाहु फोर्ट रंगबिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है, जिसे देख कर शहरवासी और लोग मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। आइकॉनिक वीक के तहत जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड, प्रशासन और पर्यटन विभाग के सहयोग से बुधवार को बाहु फोर्ट में लाइट और साउंड शो का आयोजन किया गया है, जो आगामी दो दिन तक जारी रहेगा। इस मौके पर मेयर चंद्र मोहन गुप्ता इसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मेयर ने कहा कि तीन दिवसीय आयोजन जनता को पसंद आया तो आगे भी जारी रखा जाएगा। कार्यक्रम की शुरू में स्थानीय कलाकार जूही सिंह ने प्रस्तुतियां दी। साथ ही जम्मू के प्रसिद्ध विरासत स्थलों को दर्शाने वाली एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। जिसे फिशरीज पार्क के सामने बाहु किले की दीवार पर दिखाया गया। इससे बाहु फोर्ट की हैरीटेज चित्र को दर्शाने का प्रयास किया गया है। मेयर ने कहा कि कई प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी के तहत शुरू किए गए हैं। कई पूरे हो चुके हैं। प्रोजेक्टों के पूरा होने से अब जम्मू भी स्वतंत्र रूप से पर्यटन के रूप में जाना जाएगा। इससे देश के मेट्रो शहरों की तुलना में जम्मू का नाम भी होगा। आयुक्त अवनी लवासा ने कहा कि समृद्ध विरासत और जम्मू शहर के इतिहास को उजागर करने वाले साउंड एंड लाइट शो को मंदिरों के शहर में पर्यटकों को आकर्षित करने और बनाए रखने के लिए एक और आयाम जोड़ने के लिए पेश किया गया है। इससे काफी लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *