स्वास्थ्य मंत्री ने 100 बेड के स्पेशल हॉस्पिटल का किया शिलान्यास
नई दिल्ली। दिल्ली के तिब्बिया कॉलेज में 100 बेड के एक नए मेक शिफ्ट हॉस्पिटल का शिलान्यास किया गया। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस अस्पताल का शिलान्यास करते हुए कहा कि इसमें 17 आईसीयू बेड और 83 सामान्य ऑक्सीजन बेड्स शामिल होंगे। इनके तैयार होने के बाद इलाके के लोगों को इलाज कराने में अच्छी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब कोरोना जैसी किसी गंभीर बीमारी के आने के लिए बाद दिल्ली में किसी को इलाज की सुविधाओं की कमी नहीं होने दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि तिब्बिया कॉलेज अपने आप में इस बात के लिए अनूठा है कि यहां पर आयुर्वेद के साथ-साथ यूनानी चिकित्सा पद्धति के भी शिक्षा दी जाती है। उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा पद्धतियों में निवेश बढ़ाकर इसकी संभावनाओं को और ज्यादा बढ़ाने पर विचार किया जाना चाहिए। भारतीय चिकित्सा पद्धतियां न केवल रोगों का संपूर्ण नाश करती हैं, बल्कि किसी व्यक्ति के बीमार पड़ने की संभावना को भी खारिज करती हैं। सत्येंद्र जैन ने कहा कि भारतीय चिकित्सा पद्धतियां केवल इलाज की पद्धतियां नहीं है बल्कि यह जीवन जीने की एक समृद्ध कला है हमें अपने जीवन में इन कलाओं को अच्छी तरह से उतार लेना चाहिए जिससे किसी व्यक्ति को बीमार होने की कोई आवश्यकता ही न पड़े। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस दौरान आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा पद्धतियों ने लोगों की सेवा कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।