विदेश से आने वाले यात्री अपना कोविड टीका सर्टिफिकेट वेब पोर्टल पर कर सकेंगे अपलोड
नई दिल्ली। विदेशों से दिल्ली आने वाले यात्रियों को कोविड काल में लागू दिशा-निर्देश में छूट दे दी गई है। विदेश से आने वाले यात्री अपना कोविड टीका सर्टिफिकेट वेब पोर्टल पर ही अपलोड कर सकेंगे। दिल्ली आगमन पर स्वास्थ्य अधिकारी उसका सत्यापन करेंगे और उन्हें जाने की अनुमति दे दी जाएगी। इसके लिए दिल्ली इंटरनेशन एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने एआईआर सुविधा पोर्टल को अपडेट किया है। डायल के अनुसार इसी पोर्टल पर यात्रियों को उड़ान भरने से पहले ही स्व-घोषणा वाला आवेदन करना होगा। जिसमें आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। श्रेणी ए देशों के यात्री अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र इसी पोर्टल पर ही अपडेट कर सकेंगे। चौदह दिनों के क्वारंटीन करने में भी कुछ शर्तों के साथ ढील दी गई है। डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट लगातार यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर ध्यान केंद्रित करता है। महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई उपाय किए गए हैं।