उपचुनाव हिमाचल: 14 नहीं, सात टेबलों पर होगी वोटों की गिनती
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट और प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में इस बार 14 के बजाय सात टेबलों पर वोटों की गिनती होगी। कोविड-19 के चलते मतदान केंद्रों पर भीड़ कम करने के उद्देश्य से यह व्यवस्था की गई है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासू ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करवाया जाएगा। इसी वजह से यह व्यवस्था की गई है।