पहली बार समुद्र तल से 10 हजार फीट की ऊंचाई पर होगी राफ्टिंग
उत्तराखंड। उत्तराखंड में पहली बार समुद्र तल से 10 हजार फीट की ऊंचाई पर राफ्टिंग होगी। कुमाऊं मंडल विकास निगम ने 29 और 30 अक्तूबर को गुंजी में होने वाले शिव महोत्सव के दौरान प्रस्तावित रिवर राफ्टिंग के लिए दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साहसिक पर्यटन के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने कहा कि राज्य में पहली बार इतनी ऊंचाई पर राफ्टिंग कराई जा रही है। इसके लिए उन्होंने डीएम डॉ. आशीष चौहान, केएमवीएन के प्रबंध निदेशक नरेंद्र सिंह भंडारी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि डीएम ने जिले में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष पहल की है। बताया कि ‘एक पौधा धरती मां के नाम’ के तहत यह टीम राफ्टिंग से पहले गुंजी में पौधा लगाएगी। हिमालय बचाओ अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाएगी। दल में रिवर गाइड भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, पद्म सिंह, वेदप्रकाश भट्ट, अजय धामी शामिल हैं।