इस दीवाली सिर्फ एक रुपये में खरीदें सोना…
नई दिल्ली। धनतेरस और दीपावली ऐसा त्योहार है, जिसमें सोना या चांदी जमकर खरीदा जाता है। व्यक्ति अपनी जेब और परिवार की जरूरत के अनुसार इन त्योहारों में इस पर पैसे खर्च करता है, लेकिन पिछले चार से पांच सालों में लोगों की मानसिकता में थोड़ा बदलाव आया है। अब सोना या चांदी सिर्फ आभूषणों के लिए नहीं बल्कि निवेश के नजरिए से भी खरीदा जाने लगा है। ऐसे में अगर आप भी इस बार धनतेरस या दीपावली में सोने पर निवेश की योजना बना रहे हैं, तो आपके पास बढ़िया मौका है। आप भी सिर्फ एक रुपये सोना खरीद सकते हैं। सुनार के यहां से नहीं अब खरीदें डिजिटल गोल्ड:- जब से गोल्ड में निवेश बढ़ा है कई सारे ऐसे प्लेटफॉर्म भी सामने आए हैं, जहां हम डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। गूगल पे, पेटीएम, फोन पे ऐसे ही प्लेटफॉर्म हैं, जहां पर हम महज एक रुपये निवेश करके डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। क्या है डिजिटल गोल्ड:- डिजिटल गोल्ड को बस हम भौतिक रूप से छू या पहन नहीं सकते हैं। यह हमारे डिजिटल खाते में एक निवेश की तरह जमा होता जाता है। हालांकि इस सोने को भी आप कभी भी बेच सकते हैं या फिर किसी को उपहार के रूप में दे सकते हैं। यहां एक बार सबसे जरूरी है कि डिजिटल गोल्ड में आपको सोने की प्योरिटी या सेफ्टी की चिंता बिल्कुल भी नहीं करनी है। कैसे करें डिजिटल गोल्ड की खरीदारी:- इसे गूगल पे के माध्यम से समझते हैं। हम जैस ही गूगल पे प्लेटफॉर्म को लॉग इन करेंगे तो स्क्रॉल करने पर हें बाय गोल्ड का विकल्प मिलेगा। यहां पर क्लिक करके आप गोल्ड खरीद सकते हैं, यहा से गोल्ड की खरीदारी करने पर आपको तीन प्रतिशत जीएसटी भी देनी होगा। इस प्लेटफॉर्म से आप कितने भी रुपये का गोल्ड खरीद सकते हैं। खरीदारी करते ही यह गोल्ड आपकी डिजिटल पॉकेट में ऐड हो जाएगा, जिसे किसी भी समय आप बेच, डिलीवर या फिर गिफ्ट कर सकते हैं।