इंटरचेंज हब बनेगा एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन: डीएमआरसी
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए रेवाड़ी तक का सफर आसान हो जाएगा। रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीसी) कॉरिडोर के एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन पर इंटरचेंज हब बनेगा। आरआरटीएस परियोजना के पूरा होने पर यात्रियों को इंटरचेंज स्टेशन पर ही यात्रियों को मेट्रो की दो लाइनों से भी सीधी कनेक्टिविटी होगी। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर फिलहाल एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन है जबकि तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर पर मेट्रो का निर्माण चल रहा है।दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर एयरोसिटी समेत छह मेट्रो स्टेशन हैं। इस लाइन का विस्तार इंडिया इंटरनेशनल कंवेशन सेंटर(आईआईसीसी)तक किया जाएगा। दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर पर फिलहाल निर्माण कार्य चल रहा है। आरआरटीएस और मेट्रो की सिल्वर लाइन पर निर्माण पूरा होने के बाद यात्रियों को रेवाड़ी तक की कनेक्टिविटी मिल जाएगी। डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह ने बताया कि तुगलकाबाद-एयरोसिटी और एयरपोर्ट एक्सप्रेस के एनसीआरटीसी से जुड़ने से रेवाड़ी तक की सहूलियतें काफी बढ़ जाएंगी। यह मेट्रो के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी क्योंकि दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों को एयरोसिटी से तीन लाइनों पर कम वक्त में सफर का मौका मिल सकेगा। इंटरचेंज हब से दिल्ली मेट्रो की कनेक्टिविटी एनसीआर के मौजूदा शहरों से आगे तक के लिए भी मेट्रो की सीधी सुविधा उपलब्ध होगी। एयरोसिटी से आगे द्वारका सेक्टर-21 तक पहुंचने पर यात्रियों को ब्लू लाइन पर भी सफर की सुविधा होगी।