स्वास्थ्य मंत्री ने डेंगू को लेकर की बैठक…
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में भले ही कमी आ रही हो लेकिन डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इसके मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को डेंगू की स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ ही दिल्ली सरकार के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक के दौरान, स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात पर भी चर्चा की कि केंद्र डेंगू मामलों में वृद्धि को रोकने में कैसे दिल्ली सरकार की मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि इसकी रोकथाम के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है। इसके लिए हॉटस्पॉट इलाकों को चिन्हित करना, फॉगिंग और समय रहते उपचार उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। दिल्ली समेत अन्य राज्य जहां डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वहां केंद्र सरकार अपनी टीम भेज रही है।