नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स भारत में ब्रॉडबैंड के क्षेत्र उतरने को तैयार है। सोमवार को उसने भारत में अपनी सहायक कंपनी स्टारलिंक स्थापित की। कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि 2 लाख सक्रिय टर्मिनल के साथ दिसंबर, 2022 से कंपनी का भारतीय बाजार में उतरने का लक्ष्य है। कंपनी को अब बस सरकार की अनुमति का इंतजार है। कंपनी ने कहा कि स्पेस एक्स की अब भारत में सौ फीसदी स्वामित्व वाली कंपनी मौजूद है। इसका नाम एसएससीपीएल-स्टारलिंक सेटेलाइट कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड है। हैप्पी बर्थडे एसएससीपीएल। अब हम लाइसेंस के लिए आवेदन करेंगे।