डीयू में दाखिले के लिए है आज अंतिम तिथि…

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में बीएमएस, बीबीई व बीबीए के दाखिले शुरू होते ही कॉलेजों में बीकॉम व बीकॉम ऑनर्स कोर्स से दाखिले रद्द होने शुरू हो गए हैं। चौथी कट ऑफ में कई कॉलेजों में जो दाखिले रद्द हुए उनमें ज्यादा दाखिले बीकॉम से ही रद्द हुए। इस तरह से पांचवीं कट ऑफ में इन कोर्सेज में दाखिले की संभावना बनी रहेगी। सोमवार को चौथी कट ऑफ के दाखिले शुरू हो गए, इस कट ऑफ में छात्रों को दाखिले के लिए केवल दो दिन ही मिल रहे हैं। अब छात्र मंगलवार तक दाखिला लेकर छ: नवंबर तक फीस का भुगतान कर सकते हैं। कॉलेजों में सोमवार को चौथी कट ऑफ के दाखिले शुरू हो गए। पहले दिन जहां छात्रों ने दाखिला लिया वहीं दाखिला रद्द भी कराया। कई कॉलेजों में बीकॉम के दाखिले ज्यादा रद्द हुए। उल्लेखनीय है कि प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्सेज बीएमएस, बीबीई, व बीबीए के दाखिले की शुरूआत 31 अक्टूबर से हो चुकी है। जिसके बाद अब अन्य कोर्सेज से दाखिले ज्यादा रद्द होने शुरू हुए हैं। आर्यभट्ट कॉलेज के दाखिला संयोजक राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि चौथी कट ऑफ के पहले दिन कुल 120 आवेदन स्वीकार किए गए, जिसमें 59 दाखिले मंजूर किए गए। जबकि 23 छात्रों ने फीस का भुगतान कर दाखिला पक्का किया। ज्यादातर दाखिले हिंदी में नौ और ईकोनॉमिक्स में चार दाखिले हुए। जबकि अन्य कोर्सेज में एक से दो दाखिले हुए। जहां तक दाखिला रद्द होने की बात है सबसे अधिक 12 दाखिले बीकॉम ऑनर्स से रद्द हुए, जबकि बीकॉम और ईकोनॉमिक्स से 8-8 दाखिले रद्द हुए। कंप्यूटर साइंस से 7, गणित से पांच, साइकोलॉजी से चार दाखिले रद्द हुए। श्री अरविंदो कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. विपिन अग्रवाल ने बताया कि चौथी कट ऑफ के पहले दिन उनके यहां 250 आवेदन किए गए, इसमें से 80-90 दाखिले मंजूर किए गए। उन्होंने कहा कि शाम चार बजे तक करीब 15 दाखिले रद्द हुए। जिसमें से छ: दाखिले बीकॉम से हुए। उधर सोमवार को एनसीवेब में भी दाखिले की शुरूआत हो गई। पहले दिन एनसीवेब के 26 कॉलेज सेंटरों पर दाखिले की रफ्तार तेज रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *