टर्म-1 परीक्षाओं में 84 केंद्रों का जिम्मा संभालेंगी महिला शिक्षिकाएं

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड देश की प्रथम महिला शिक्षक सावित्रीबाई फुले के सम्मान में 84 परीक्षा केंद्रों को ‘सावित्रीबाई फुले महिला परीक्षा केंद्र’ बनाएगा। प्रथम टर्म की परीक्षाओं के दौरान चिह्नित केंद्रों में अधीक्षक-उपाधीक्षक का जिम्मा महिला महिला प्रवक्ता और शिक्षिकाओं को ही सौंपा जाएगा। प्रदेश में कांगड़ा में सबसे अधिक 18 ऐसे परीक्षा केंद्र होंगे। कुल्लू जिले में सात, बिलासपुर-हमीरपुर में छह-छह, चंबा में पांच, किन्नौर में तीन और लाहौल-स्पीति में सबसे कम दो परीक्षा केंद्र ‘सावित्रीबाई फुले महिला परीक्षा केंद्र’ के नाम पर गठित होंगे। इसके अलावा मंडी में 16, शिमला में छह, सिरमौर में चार, सोलन में पांच और ऊना में छह परीक्षा केंद्रों की जिम्मेदारी महिला कर्मियों के सहारे होगी। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड ने इन परीक्षा केंद्रों में अधीक्षक, उपाधीक्षक के रूप में केवल महिला शिक्षिकाओं की ही नियुक्ति आंतरिक रूप से संबंधित विद्यालय को करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए बोर्ड की तरफ से एक सम्मान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *