नई दिल्ली। स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बॉयोटेक ने कहा है कि सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गनाइजेशन ने उसकी कोविड रोधी वैक्सीन कोवाक्सिन की शेल्फ लाइफ 12 माह तक बढ़ा दी है। यानी कोवाक्सिन अब उत्पादन तिथि से साल भर के अंदर इस्तेमाल की जा सकेगी। भारत बॉयोटेक ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि सीडीएससीओ ने कोवाक्सिन की शेल्फ लाइफ जीवनकाल बढ़ाकर 12 माह तक कर दिया है। ड्रग्स कंट्रोल आर्गनाइजेशन ने यह निर्णय कंपनी द्वारा मुहैया कराए गए अतिरिक्त स्थिरता डाटा के आधार पर किया है। भारत बॉयोटेक ने कोरोना के खिलाफ स्वदेशी कोवाक्सिन टीका तैयार किया है। कंपनी ने शेल्फ लाइफ बढ़ने की सूचना अपने अंशधारकों को दे दी है।