शिक्षा विभाग में 60 हजार से ज्यादा पदों पर नौकरियां देगी राजस्थान सरकार…

राजस्थान। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे सुवाओं के लिए राजस्थान सरकार ने अच्छी खबर दी है। सरकार दीपावली के बाद राज्य शिक्षा विभाग के अंतर्गत 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगी। इस विज्ञापन के बाद आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की हुई बैठक में इस भर्ती की प्रक्रिया के फैसले पर मुहर लगा दी गई है। शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में 31 हजार शिक्षक के पदों के अलावा कंप्यूटर शिक्षक, ग्रेड-2 शिक्षक, प्रयोगशाला के सहायक के साथ ही कुल आठ कैडरों में 60 हजार भर्तियों के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे पहले राज्य के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सरकार द्वारा नई भर्तियां निकालने की बात कही थी। राजस्थान सरकार ने राज्य शिक्षा विभाग में 60 हजार भर्ती का वादा किया था। इनमें से 31 हजार पदों पर ग्रेड-3 शिक्षकों की भर्ती के लिए 26 सितंबर को परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है। इस परीक्षा के परिणामों की भी घोषणा की जा चुकी है। इन परिणामों में प्रप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों के लिए मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने के बाद राजस्थान के विभिन्न सरकारी स्कूलों में नियुक्ति दी जाएगी। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य की कांग्रेस की सरकार ने जनता से जो भी वादें किए थे, उसी के अनुसार काम किया है। राजस्थान के युवाओं को रोजगार देने के मकसद से सरकार ने 31 हजार सरकारी शिक्षकों के लिए भर्ती निकाली है। इसके बाद 29 हजार अन्य पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू का जाएगी। इसके अलावा सरकार अदालतों में लंबित पड़े रोजगार के मामलों को भी जल्द से जल्द सुलझाने में लगी हुई है। कोर्ट में लंबित पड़े पांच हजार पदों पर भी नियुक्तियां शुरू कर दी गई है। इसके तहत 637 शारीरिक शिक्षकों और शिक्षकों को नियुक्ति दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *