ब्रांडेड तेल कंपनियों ने नए स्टॉक के लिए दरों में किया संशोधन

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम घटने के बाद देशभर के प्रमुख बाजारों में खाद्य तेलों की खुदरा कीमतों में 7-20 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि सरकार ने आयात शुल्क में कटौती के साथ जो अन्य उपाय किए हैं, उससे दाम घटे हैं। ब्रांडेड तेल कंपनियों ने भी नए स्टॉक के लिए दरों में संशोधन किया है। घरेलू खाद्य तेल के दाम वैश्विक कीमतों के अनुरूप बढ़े हैं। इंडोनेशिया, ब्राजील और अन्य देशों में जैव ईंधन के लिए खाद्य तेलों को उपयोग में लाने के बाद इनकी उपलब्धता कम हुई है, जिससे कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। पांडेय ने कहा कि सरकार ने उपभोक्ताओं को उच्च कीमतों से राहत देने के लिए कई कदम उठाए हैं। हम देशभर के 167 केंद्रों में इसके असर को साझा कर खुश हैं। उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर से 3 नवंबर 2021 के बीच दिल्ली में पाम तेल की खुदरा कीमत 139 रुपये से 5 रुपये घटकर 133 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। यूपी के अलीगढ़ में यह 140 रुपये से 18 रुपये गिरकर 122 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि तमिलनाडु के कुड्डालोर में यह 7 रुपये घटकर 125 रुपये किलो रह गई। उन्होंने कहा कि हम सरसों तेल की कीमतों में भी गिरावट का रुझान देखने जा रहे हैं। सरसों की मौजूदा बुवाई पिछले साल की तुलना में बेहतर है। रबी की फसल सरसों की बुवाई का रकबा एक साल पहले की अवधि की तुलना में 11 फीसदी बेहतर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *