मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीपीसीबी) द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि दिवाली के दिन राज्य की राजधानी भोपाल में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है और साथ ही इंदौर में भी इसका काफी असर हुआ है। एमपीपीसीबी के एक वैज्ञानिक ने कहा कि हवा की गुणवत्ता गुरुवार सुबह छह बजे से शुक्रवार सुबह छह बजे तक मापी गई है। मध्यप्रदेश के अन्य दो प्रमुख शहरों ग्वालियर और जबलपुर में हवा की गुणवत्ता मध्यम रही। एमपीपीसीबी की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार सुबह समाप्त 24 घंटे की अवधि के दौरान भोपाल के रिहायशी इलाकों में पीएम-10 या धूल के कणों का स्तर सामान्य 118.8 के मुकाबले 350.2 था। इंदौर के रिहायशी इलाकों में यह सामान्य 102.20 के मुकाबले 236.40 था। ग्वालियर के रिहायशी इलाकों में जहां पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, वहां पीएम-10 का स्तर सामान्य 159.9 के मुकाबले 113.7 दर्ज किया गया। जबलपुर में यह स्तर सामान्य 85 के मुकाबले 165 रहा। 100 से 200 के बीच पीएम-10 का स्तर ‘मध्यम’ वायु गुणवत्ता को दर्शाता है, 200 से ऊपर को ‘खराब’ और 300 से ऊपर को ‘बहुत खराब’ माना जाता है।