अगले हफ्ते लॉन्च होगी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली ये कार…
नई दिल्ली। नई पीढ़ी की Maruti Suzuki Celerio अगले हफ्ते 10 नवंबर को पेश होने जा रही है। कंपनी का दावा है कि नई सिलेरियो पहले के मुकाबले ज्यादा माइलेज देगी। दावा किया जा रहा है कि यह कार 26 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी, जो अभी तक की सभी पेट्रोल कारों में सबसे ज्यादा होगा। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी 11,000 रुपये में शुरू कर दी है। नई सिलेरियो डीलर्स के पास पहुंचना शुरू हो गई है, जिसके बाद इसके बारे में नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। अब सिलेरियो के इंटीरियर को लेकर नया खुलासा हुआ है। नया डिजाइन:- बताया जा रहा है कि नई सिलेरियो पुरानी पीढ़ी की सिलेरियो के मुकाबले थोड़ी लंबी होगी, वहीं इसमें 1.0 लीटर का K10C पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ आएगा। वहीं नई सिलरियो में कई पार्ट्स वैगन आर और एस-प्रेसो के भी शामिल किए गए हैं। पुरानी सिलेरियो के मुकाबले नई सिलेरियो के इंटीरियर में कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन कंसोल मिलेगा, जो एसी वेंट्स के ऊपर लगा होगा। वहीं केबिन ऑल-ब्लैक थीम पर बेस्ड होगा। स्टीय़रिंग व्हील, एसी वेंट्स, और सेंटर कंसोल पर एलुमिनियम एक्सेंट मिलेगा। स्मार्टप्ले स्टूडियो सिस्टम:- पहली बार सिलेरियो में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो स्मार्टप्ले स्टूडियो सिस्टम पर बेस्ड होगा और एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। वहीं पहली बार सिलेरियो में पावर विंडोज बटन टचस्क्रीन के नीचे दिए जाएंगे, जो एस-प्रेसो में भी दिए जाते हैं। वहीं रियर के लिए पावर विंडो बटन आगे की सीटों के बीच में दिए गए हैं।