यूपीपीएससी ने कई पदों पर निकाली भर्ती…
नौकरी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवकों के सुनहरा अवसर दिया है। यूपीपीएससी ने प्रोग्रामर ग्रेड 2, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी और मैनेजर (सिस्टम) के विभिन्न पदों पर भर्ती जारी की है। जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह यूपीपीएससी की आधिकारिकि वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 नवंबर 2021 है और आवेदन शुल्क 29 नवंबर 2021 तक जमा कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से प्रोग्रामर ग्रेड 2 के 1 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी के 3 पद और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में मैनेजर (सिस्टम) के 1 पद पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करने होंगे। वहीं एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 80 रुपए आवेदन शुल्क जमा करने होंगे। भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। इस पद पर भर्ती आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री और डिप्लोमा का होना जरूरी है। वहीं उम्मीदवार की आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच की होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट की व्यवस्था दी गई है। उम्मीदवार सभी पदों के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। उम्मीदवार इस बात पर ध्यान दें कि केवल नियमानुसार किए गए आवेदन ही मान्य होंगे। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें। इसके बाद इन पदों पर आवेदन करें।