असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए जारी हुआ प्रवेश पत्र

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए दूसरे चरण में होने वाली प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। दूसरे चरण की परीक्षा 13 नवंबर को प्रस्तावित है। इससे पूर्व 30 अक्टूबर को पहले चरण के तहत 16 विषयों की परीक्षा आयोजित कराई गई थी। विज्ञापन संख्या-50 के तहत 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों पर भर्ती होनी है। दूसरे चरण के तहत 13 नवंबर को शहर के 31 केंद्रों में 18 विषयों की परीक्षा आयोजित की जानी है। पहली पाली में हिंदी, संगीत सितार, मृदा संरक्षण, भूगर्भ विज्ञान, प्लांट पैथोलॉजी, एशियन कल्चर, जेनेटिक एंड प्लांट ब्रीडिंग, एंटोमोलॉजी विषय परीक्षा होनी है, जिसमें के लिए 15024 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। वहीं, दूसरी पाली में मनोविज्ञान, इतिहास, जीव विज्ञान, समाजशास्त्र, सांख्यिकी, मिलिट्री साइंस, दर्शनशास्त्र, संगीत गायन, हॉर्टिकल्चर, एग्रीकल्चर एग्रोनॉमी विषयों की परीक्षा के लिए 16355 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *