अतंर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फाइटर ग्रेट खली मिक्सड मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में विशेष तौर पर रहेंगे मौजूद

हिमाचल प्रदेश। अगले माह पांच दिसंबर को कुल्लू में अल्टीमेट बैटल और वॉरियर खेल यानी मिक्सड मार्शल आर्ट चैंपियनशिप होने जा रही है। इसमें अमेरिका, रूस, ब्राजील, इरान, नाइजीरिया, अफगानिस्तान, नेपाल और भारत के 20 रेसलर भाग ले रहे हैं। जिनमें चार महिलाएं भी शिरकत करेंगी। खास बात यह है कि इस चैंपियनशिप में अतंर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फाइटर ग्रेट खली विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता में हिमाचल का भी एक फाइटर भाग ले रहा है। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष नकुल खुल्लर, सीएफएल के चेयरमैन भूपेश ने प्रेसवार्ता में बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के बजाय स्पोर्ट्स के प्रति आकर्षण पैदा करना है। इस इवेंट को देखने के लिए बॉलीवुड के कई नामचीन सितारे भी कुल्लू के ढालपुर मैदान पहुंच रहे हैं। इसके लिए एक विशेष सेट तैयार किया जाएगा। इसमें पांच हजार से लेकर दस हजार तक लोगों के बैठने की क्षमता रहेगी। यह खेल शाम पांच बजे से लेकर देर रात दस बजे तक चलेगा। इस इवेंट को देखने के लिए दर्शकों को टिकट खरीदने होंगे। टिकट खरीदते समय वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *