पब्लिक Wifi यूज करने वाले हो जाएं सावधान…
नई दिल्ली। आज का दौर सूचना का है, जो देश इस क्षेत्र में विजय पा लेगा वो 21वीं सदी पर राज करेगा। इसी वजह से सूचना क्षेत्र में व्यापक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। दुनिया के कई विकसित देशों में इसको लेकर एक बड़ी प्रतिस्पर्धा हो रही है। कई देशों के बीच तो इंफोर्मेशन वॉर भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में सूचना के इर्द गिर्द कई नई तकनीकों का विकास बड़ी तेजी से हो रहा है। वाईफाई, ब्लूटूथ, सोशल मीडिया आदि सभी चीजें इस क्षेत्र में हुए बदलाव का ही नतीजा हैं। एक तरफ जहां इन प्लेटफॉर्म्स और तकनीकों ने दुनिया के पारंपरिक ढांचे को बदला है। वहीं उसी के समानांतर बड़े पैमाने पर इनका गलत इस्तेमाल भी किया जा रहा है। कई हैकर्स इनका गलत उपयोग करके लोगों के पर्सनल डाटा को ब्रीच कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को एक बड़े नुकसान का सामना करना पड़ता है। बीते कुछ सालों में ऐसे कई मामले सामने निकल कर आए हैं, जहां पर पब्लिक वाईफाई का यूज कर रहे यूजर्स को निशाना बनाया गया है। अक्सर हम में से अधिकतर लोग एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, रेस्टोरेंट या किसी अन्य जगहों पर वाईफाई मिलते ही उसका आनंद उठाने लगते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो सावधान हो जाइए! पब्लिक वाईफाई का यूज करते हुए आपकी जरा सी भूल एक बड़े नुकसान की वजह बन सकती है।दरअसल पब्लिक वाईफाई का यूज एक साथ कई लोग करते हैं, जिसका फायदा हैकर्स उठाते हैं। आप जैसे ही किसी पब्लिक वाईफाई से कनेक्ट करते हैं तो संभावना है कि आपके मोबाइल की सभी इंफॉर्मेशन हैकर्स के पास पहुंच सकती है। ऐसे में आपके डाटा का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां तक कि आपके बैंक अकाउंट से पैसे भी निकाले जा सकते हैं।इसे लेकर देश के कई बड़े बैंक अपने ग्राहकों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने इस बारे में अपने ग्राहकों को आगाह किया है कि पब्लिक वाईफाई के जरिए आपकी जरूरी जानकारी को फिशिंग की मदद से लीक किया जा सकता है। ऐसे में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जब भी आप किसी पब्लिक वाईफाई से कनेक्ट कर रहे हैं, तो उसकी विश्वसनीयता की जांच अच्छे से कर लें। अगर आप ऐसा नहीं करते, तो आपको आसानी से शिकार बनाया जा सकता है। इसके अलावा पब्लिक वाईफाई का जब भी इस्तेमाल करें, तो उस वक्त शेयरिंग के सभी ऑप्शन बंद कर दें। इस बात का भी खास ध्यान रखें कि जब भी आप पब्लिक वाईफाई से कनेक्ट हों, तो उस दौरान किसी भी तरह की बैंकिंग एक्टिविटी को अंजाम ना दें।