Ballia: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की प्रेरणा से बाबू मैनेजर सिंह की स्मृति में 28 जनवरी को आयोजित होने वाले फुल मैराथन की तैयारी पूरी हो गई है। मैराथन समिति से जुड़े लोग पूरे दिन तैयारी में जुटे रहे। इस बार मैराथन 42.195 किमी का है जो बैरिया तिराहे पर बाबू मैनेजर सिंह की प्रतिमा पर संपन्न होगा। इसके अलावा हाफ मैराथन 21 किमी हल्दी भरसौंता तक होगा। इसके अलावा बयासी पुल तिराहा तक 10 किमी व कदम चौराहा मंगल पांडेय की प्रतिमा तक 5 किमी की दौड़ प्रतियोगिता होगी।
इस बार महिलाओं के लिए भी 5 किमी के दौड़ का आयोजन किया गया है। मैराथन संचालन समिति से जुड़े पंकज सिंह ने बताया कि अभी तक कुल 3 हजार धावकों ने पंजीकरण कराया है। इसमें अपने देश के साथ ही अन्य देशों के धावकों ने भी पंजीयन कराया है। नाइजीरिया, इथोपिया, केन्या के धावक भी यहां पहुंचे हैं। आने वाले सभी धावकों को रहने व खाने की व्यवस्था दी गई है।
मैराथन वीर लोरिक स्टेडियम से प्रातः 6:30 बजे शुरू होगा। इसमें प्रथम पुरस्कार के तौर पर 2.25 लाख रुपए, द्वितीय को 1.25 व तृतीय को 75 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। इसके अलावा 21 किमी हाफ मैराथन में प्रथम स्थान वाले को 65, द्वितीय को 45 व तृतीय को 30 हजार रुपए दिए जाएंगे। 10 किमी में प्रथम पुरस्कार 25, द्वितीय को 15 व तृतीय को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। 5 किमी में प्रथम 11, द्वितीय को 7 व तृतीय स्थान वाले को 5 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।