टीआरएफ के आतंकी को सुरक्षाबलों ने किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को सोमवार को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली। टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) के आतंकी हाफिज अब्दुल्ला मलिक को दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस और सेना की टीम ने एशमुकाम के वाहदान इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान टीआरएफ के सक्रिय आतंकवादी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। आतंकी के पास से एक पिस्टल बरामद हुई। आगे की पूछताछ के दौरान उसने एक स्थान के बारे में जानकारी दी, जहां अन्य हथियार छिपा कर रखे गए थे। उक्त स्थान से सुरक्षाबलों ने एक एके-47 राइफल, दो मैग्जीन और चार कारतूस बरामद किए। गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि उसके साथी आतंकियों के बारे में कुछ इनपुट व अहम जानकारियां मिल सकती हैं। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में रविवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) का एक दहशतगर्द गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया था। स्थानीय लोगों ने उसे शोपियां जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आतंकी को अस्पताल से गिरफ्तार कर इलाज के लिए श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में शिफ्ट किया है। पुलिस ने बताया कि घायल आतंकी की शिनाख्त हरमन के सोहेल अहमद लोन के रूप में हुई है। वह अपने घर के पास घायल अवस्था में पाया गया। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के कुछ लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। यह पता नहीं लग पाया है कि उसे गोली कैसे लगी। पुलिस के अनुसार सोहेल सी-कैटेगरी का आतंकी है। वह 12 अक्टूबर को आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। पुलिस की ओर से तैयार आतंकियों की सूची में वह भी शामिल है। उससे पूछताछ की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि साहिल आत्मसमर्पण करना चाहता था। इसी कारण ग्रुप के अन्य आतंकियों ने उसे गोली मार दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *