देश के हर जिले में खुलेगा स्टार कॉलेज: डा. जितेंद्र सिंह

जम्मू-कश्मीर। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि युवाओं में वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए देश के हर जिले में स्टार कॉलेज खोला जाएगा। इसमें जैव प्रौद्योगिकी विभाग सहायता करेगा। सोमवार को नई दिल्ली में भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में युवा नवाचारों के लिए पहले परामर्श कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उन्होंने यह बात कही। उन्होंने स्टार कॉलेज खोलने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार से भी प्रस्ताव आमंत्रित किया है। डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार देश की सोच को वैज्ञानिक दृष्टिकोण में बदलने का प्रयास कर रही है। स्टार कॉलेज एक अखिल भारतीय योजना है जिसमें जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सहायता से देश के हर जिले में स्टार कॉलेज खोलने की परिकल्पना की गई है। डॉ. सिंह ने कहा कि डीबीटी-स्टार कॉलेज परामर्श कार्यक्रम नेटवर्किंग, हैंड होल्डिंग और पहुंच की अवधारणा की दिशा में मदद करेगा। इस योजना में प्रति माह कार्यशालाएं आयोजित होंगी। इन गतिविधियों के तहत अपनी यात्रा शुरू करने वाले नए कॉलेज, स्टार कॉलेज इस योजना में शामिल होने में सक्षम होंगे। स्टार स्टेटस के कॉलेज पूरे देश में हैंड होल्डिंग और श्रेष्ठ शिक्षण के माध्यम से नए कॉलेजों की निगरानी द्वारा विज्ञान में स्नातक पाठ्यक्रमों की शिक्षा को मजबूती देंगे। डॉ. सिंह ने बताया कि वर्तमान में डीबीटी स्टार कॉलेज योजना के तहत देश भर में कुल 278 स्नातक महाविद्यालयों को सहायता दी जा रही है। वर्ष 2018-19 के दौरान शहरी और ग्रामीण श्रेणियों में योजना के वर्गीकरण ने देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के आवेदकों के लिए एक समान अवसर सुनिश्चित किए हैं। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों के 55 कॉलेजों और आकांक्षी जिलों (एस्पिरिशेनल जिले) के 15 कॉलेजों को दो साल की लघु अवधि के लिए इस योजना के तहत सहायता प्रदान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *