मानवरहित यान बनाने के संबंध में भारत और अमेरिका के बीच हुआ एक अहम समझौता

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच मानवरहित यान बनाने के संबंध में एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर हुए। रक्षा प्रौद्योगिकी और व्यापार पहल (डीटीटीआई) के तहत यह पहला करार है। दोनों देशों ने रक्षा क्षेत्र में तकनीकी सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया। अधिकारियों ने बताया कि तेजी से मजबूत होते रणनीतिक संबंधों के बीच भारत और अमेरिका समन्वय को और मजबूत करने के लिए विस्तृत योजना बनाई है। मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई डीटीटीआई समूह की 11वीं बैठक में विशिष्ट परियोजनाओं की प्रगति और रक्षा प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता सचिव (रक्षा उत्पादन) राज कुमार और अमेरिकी रक्षा विभाग के अधिग्रहण अवर सचिव ग्रेगरी कॉसनर ने संयुक्त रूप से की। सितंबर 2020 में हुई पिछली बैठक के बाद अब मानवरहित यान को लेकर हुई इस करार को दोनों देशाें ने अहम उपलब्धि बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *