पीएम मोदी ने लॉन्च किया आरबीआई की दो प्रमुख योजनाएं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय रिजर्व बैंक की दो प्रमुख योजनाओं को लॉन्च किया। ये योजनाएं हैं, आरबीआई खुदरा प्रत्यक्ष योजना और रिजर्व बैंक-एकीकृत लोकपाल योजना। इस मौके पर संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये दशक विकास की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण रहा है। आरबीआई वित्तीय मामलों में हमेशा संवाद बनाए रखता है। केंद्रीय बैंक की इन दोनों योजनाओं से छोटे से लेकर बड़े निवेशकों को लाभ होगा, साथ ही पारदर्शिता भी आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत अर्थव्यपवस्था में सबकी भागीदारी की भावना का सम्मान करना और उसे बढ़ाना है। छोटे निवेशकों को अच्छे रिटर्न का भरोसा:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि आरबीआई की योजना से अब सुरक्षित निवेश का एक बेहतरीन विकल्प मिला है। देश के बड़े वर्ग को देश की संपदा के निर्माण में सीधा निवेश करने में आसानी होगी। भारत में छोटे निवेशकों सुरक्षित निवेश पर अच्छे रिटर्न का भरोसा मिलेगा। उन्होंने कहा कि टीम आरबीआई देश की भावनाओं पर खरा उतरेगी और छोटे निवेश से बड़ी कामयाबी मिलने वाली है। देश में निवेश के दायरे में होगा विस्तार:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आरबीआई ने सामान्य नागरिक को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाए और उसमें आज लॉन्च की गई दोनों योजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी। देश में निवेश के दायरे का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि रिटेल डायरेक्ट स्कीम में छोटे निवेशकों को निवेश का सुरक्षित माघ्यम मिला। वहीं लोकपाल स्कीम के बैंकिंग सेक्टर में ग्राहकों की हर शिकायत समस्या का समाधान समय पर और बिना परेशानी के हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *