बारिश होने से चेन्नई एयरपोर्ट पर प्रभावित हुआ विमानों का आवागमन

तमिलनाडु। तमिलनाडु में तेज हवा के साथ बारिश ने कोहराम मचा दिया है। गुरूवार को हुई भारी बारिश में 14 लोगों की मौत गई है। चेन्नई एयरपोर्ट पर विमानों का आवागमन प्रभावित हुआ है। सड़कों पर पानी भरने और पेड़ गिरने से यातायात भी ठप है। बारिश से 157 मवेशियों की मौत हुई है। 1146 झोपड़ियां और 237 घरों को नुकसान हुआ है। तमिलनाडु के राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव कुमार जयंत ने बताया कि राज्य के उत्तर पश्चिमी दिशा में 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा के साथ बारिश के कारण जनजीवन के साथ आवागमन भी बाधित हुआ है। बारिश के कारण चेन्नई में 13 सब-वे पानी से लबालब हो गए, जबकि 160 से अधिक पेड़ गिरने से यातायात बंद रहा। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बारिश के कारण हुए नुकसान के लिए छह सदस्यीय समिति गठित कर दी है। कॉपरेटिव मंत्री आई पेरियासामी के नेतृत्त्व में जांच होगी और पूरा विवरण मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *