मध्य प्रदेश। स्वास्थ्य शिक्षा एवं स्वच्छता में प्रदान की जाने वाली सेवाओं में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। गरीबों एवं किसानों को निस्वार्थ स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना हमारा प्राथमिक कर्तव्य है, यदि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बरती जाएगी तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। यह बात जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अस्पताल एवं प्राथमिक तथा सामूहिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्य कर रहे चिकित्सकों की रेसीडेंसी कोठी में आयोजित की गई समीक्षा बैठक में कहीं गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। मंत्री सिलावट ने चिकित्सकों द्वारा नियमित रूप से स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध नहीं होने एवं अपने दायित्व के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डकाच्या के डॉ. अविष्कार सिंह तथा शिप्रा के डॉ. कमलेश को निलंबित करने के निर्देश दिए तथा डॉ. सतीश पंवार को तत्काल प्रभाव से सांवेर से रिलीव कर देपालपुर अटैच करने के निर्देश दिए। मंत्री सिलावट ने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ से लेकर चिकित्सकों तक सभी को नियमित रूप से अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहना है यदि कोई भी ड्यूटी के समय में अनुपस्थित पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।