यूजीसी नेट का प्रवेश पत्र हुआ जारी
शिक्षा। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने 20 और 21 नवंबर 2021 को होने वाली परीक्षाओं के लिए यूजीसी नेट प्रवेश पत्र 2021 जारी कर दिया है। यूजीसी नेट 2021 दिसंबर 2020 और जून 2021 चक्र के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर अपने प्रवेश पत्र की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं। यूजीसी नेट प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन के माध्यम से लॉग इन करना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन प्रकाशित किए जाएंगे और उन्हें डाक या किसी अन्य माध्यम से कोई हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी। जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) दिसंबर 2020 और जून 2021 साइकिल 20, 21, 22, 24, 25, 26, 29, 30 नवंबर और 01, 03, 04 और 05 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित की जाएगी।