नई दिल्ली। अपने बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए माता-पिता को जल्द बचत शुरू कर देनी चाहिए। लगातार बढ़ रही महंगाई और शिक्षा की बढ़ती लागत को देखते हुए ध्यान देने वाली बात है कि सिर्फ बचत करने से ही काम नहीं चलेगा बल्कि अपने पैसे को बेहतर रिटर्न देने वाली योजनाओं में लगाना होगा। निवेश सलाहकारों का मानना है कि मौजूदा समय में सिर्फ बैंक खातों में पैसे जमा करने मात्र से यह उद्देश्य पूरा नहीं हो सकता है। बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए माता-पिता को सही निवेश विकल्पों का चुनाव करना होगा। निवेश विकल्पों का चयन करते समय महंगाई दर का भी ध्यान रखना होगा। इसलिए हमें उन योजनाओं में निवेश करना चाहिए, जिनमें महंगाई दर (करीब 6 फीसदी) के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिले। इससे जरूरी फंड जमा करने में मदद मिलेगी। सुकन्या समृद्धि योजना
यह योजना विशेष तौर पर बेटियों के लिए है। एक एजुकेशन फंड के अलावा अगर आपको विदेश में पढ़ाई जैसे बड़े खर्चों के लिए पैसे की जरूरत नहीं है तो भी इसमें निवेश कर सकते हैं। सरकार समर्थित बचत योजना से जुड़े पैसे का इस्तेमाल बेटी की शादी के लिए भी कर सकते हैं। हालांकि, इसकी मैच्योरिटी अवधि लंबी होती है, लेकिन इसमें निश्चित रूप से पीपीएफ के मुकाबले ज्यादा अधिक रिटर्न मिलता है।