भारत की नए दौर की रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है कंपनी: लॉकहीड मार्टिन

नई दिल्ली। अमेरिका की दिग्गज विमान निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने कहा है कि भारत-अमेरिका के तेजी से बढ़ रहे सामरिक संबंधों से कदम मिलाते हुए कंपनी भारत की नए दौर की रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और वाइस प्रेसिडेंट विलियम ब्लेयर ने कहा कि कंपनी मानवरहित प्लेटफार्म, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, क्वांटम कंप्यूटिंग और मशीन लर्निंग जैसे क्षेत्रों में भारतीय कंपनियों के साथ साझेदारी के लिए भी पूरी तरह तैयार है। ब्लेयर ने कहा कि भारतीय वायुसेना की जरूरतों के अनुसार विशेष रूप से तैयार लॉकहीड के एफ-21 विमान, वायुसेना की 114 लड़ाकू विमानों की जरूरत को पूरा कर सकते हैं। यदि कंपनी को वायुसेना से ये आर्डर मिल जाता है तो कंपनी विमानों का उच्च स्तरीय स्वदेशीकरण करेगी और निर्यात के लिए भारत में उत्पादन यूनिट स्थापित करेगी। वायुसेना से ये ठेका हासिल करने के लिए कंपनी ने पहले से ही भारत में टाटा समूह के साथ भारत में विमानों के उत्पादन के लिए साझेदारी कर ली है और ये वादा भी किया है कि एफ-21 विमानों को किसी दूसरे देश को नहीं बेचा जाएगा। ब्लेयर ने कहा कि अपने संयुक्त उद्यमों के तहत क्षमता निर्माण के लिए हम सक्रिय रूप से काम शुरू कर चुके हैं और जरूरतों को पहले ही पूरा करना शुरू कर चुके हैं जैसा कि हमने सी-130 जे के मामले में किया था। कंपनी ने पिछले सप्ताह बेंगलुरू में अपने 300 से अधिक आपूर्तिकर्ताओं और साझेदारों की बैठक बुलाई थी। ये भारत के विमानन क्षेत्र में सहभागिता बढ़ाने का कंपनी का प्रयास था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *