मुंबई। बिग बॉस के घर का माहौल अब पूरी तरह से बदल चुका है, क्योंकि बिग बॉस ने घरवालों को अब दो हिस्सों में बांट दिया है। एक तरफ घर के पांच वीआईपी सदस्य हैं, जिनमें उमर रियाज, करण कुंद्रा, विशाल कोटियन, निशांत भट्ट और तेजस्वी प्रकाश शामिल हैं। ये पांचों कंटेस्टेंट्स सीधा फिनाले रेस में पहुंच चुके हैं, तो वहीं अन्य घरवाले अब तक असुरक्षित हैं और फिनाले रेस से पूरी तरह से बाहर हैं। अब बिग बॉस ने वीआईपी घरवालों के हाथ में एक और ऐसी पावर दे दी है, जिससे घर में रह रहे अन्य सदस्य पूरी तरह से परेशान हो गए। बिग बॉस के घर में जहां उमर रियाज का बतौर कप्तान कार्यकाल खत्म हुआ तो वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर से बिग बॉस ऐसा ट्विस्ट लाए जिससे अन्य घरवाले बिलकुल हैरान रह गए। दरअसल बिग बॉस ने घोषणा करते हुए कहा कि वीआईपी मेम्बर बनना घरवालों के लिए कितना महत्वपूर्ण है ये बिग बॉस ने पहले ही बताया है। इस हफ्ते बिग बॉस ने घरवालों को ये कहकर चौंका दिया कि अब घर में कोई भी कप्तान नहीं बनेगा। बिग बॉस ने सभी घरवालों के सामने ये घोषणा की कि अब घर में एक नहीं बल्कि पांच सदस्यों का राज होगा, यानी कि घर में वो लोग राज करेंगे जिन्होंने वीआईपी टिकट हासिल करके फिनाले में अपनी जगह बनाई है। इतना ही नहीं बिग बॉस ने वीआईपी मेंबर्स के हाथ में ही घर चलाने की बड़ी जिम्मेदारी दी और खुद कोई काम न करने का फरमान सुनाया। बिग बॉस ने वीआईपी मेंबर्स तेजस्वी, करण, उमर रियाज, विशाल कोटियन और निशांत भट्ट से घर के अन्य सदस्यों के बीच ड्यूटी बांटने के लिए कहा और घर में कौन सा सदस्य कौन सी ड्यूटी करेगा, यह उन्हें बिग बॉस द्वारा दिए गए बोर्ड पर लिखना था। वीआईपी सदस्यों ने जहां प्रतीक और नेहा को क्लीनिंग की ड्यूटी दी तो वहीं दूसरी तरफ जय को बाथरूम की ड्यूटी दी और राजीव और सिंबा को खाना बनाने की ड्यूटी पर लगाया। हालांकि सभी घरवाले अपनी ड्यूटी करने के लिए तो राजी हो गए, लेकिन सभी ने वीआईपी मेंबर्स के निजी बर्तन धुलने से साफ इनकार कर दिया। नेहा ने कहा कि वो दंड ले लेंगी, लेकिन निजी बर्तन नहीं धुलेंगी तो वहीं प्रतीक ने कहा कि अगर उन्हें निजी काम करने के लिए कहा गया तो वो वीआईपी की कोई भी बात नहीं मानेंगे। जय भी वीआईपी मेंबर्स की बात से असहमत नजर आए। बिग बॉस ने जब इस बात की घोषणा कि तो शमिता शेट्टी इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं थीं। दरअसल शमिता की थोड़ी तबीयत खराब होने के चलते बिग बॉस द्वारा उन्हें उनके इलाज के लिए घर से बाहर भेजा गया। लेकिन इसके साथ ही उन्हें ये निर्देश दिए गए कि वो बाहर किसी से भी बातचीत नहीं करेंगी।