शहीद सैनिकों के परिजनों को सैनिक कल्याण मंत्री ने किया सम्मानित

उत्तराखंड। शहीद सम्मान यात्रा के तहत सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अगस्त्यमुनि और ऊखीमठ ब्लॉक के 31 शहीदों सैनिकों के परिजनों को ताम्रपत्र व शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर शहीदों के घरों के आंगन की मिट्टी को कलश में भरकर लाया गया। इस मिट्टी का सैन्य धाम के निर्माण में उपयोग किया जाएगा। रामलीला मैदान में शहीद सम्मान यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के हर पांचवें घर से एक जवान देश सेवा में तैनात है। ये जवान देश की रक्षा करते हुए शौर्य व पराक्रम का लोहा मनवा रहे हैं। देहरादून में बन रहे सैन्य धाम में वीर शहीदों के चित्रों के साथ पूरी जानकारी अंकित की जाएगी। धाम के निर्माण में शहीदों के आंगन की मिट्टी का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों का समर्थन हमेशा भाजपा के साथ रहा है। बताया कि उन्होंने गढ़वाल रायफल्स में नौकरी की। जोशी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार पूर्व सैनिकों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, विधायक भरत सिंह चौधरी, बाल आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल, अजेंद्र अजय, पूर्व विधायक शैला रानी रावत, किशन रावत, आशा नौटियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *