केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आईएफएफआई अवार्ड की घोषणा
हिमाचल प्रदेश। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) अवार्ड की घोषणा की है। इस फेस्टिवल में इंडियन फिल्म पर्सनेलिटी ऑफ द ईयर अवार्ड हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को दिया जाएगा। सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड अमेरिकन फिल्म मेकर मार्टिन सकोर्सिस और हंगेरियन फिल्म मेकर स्टीफन सिजावे को दिया जाएगा। यह जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में दी है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह फिल्म फेस्टिवल बडे़ स्तर पर होगा। गोवा में 52वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 20 से 28 नवंबर को होगा। जहां गोवा राज्य अपने अस्तित्व के 60 साल मना रहा है, वहीं देश की आजादी के 75 वर्षों को मनाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ने कहा कि प्रतिभाशाली युवाओं से भी निर्देशन, सिनेमाटोग्राफी, गायन आदि में भी 450 से ज्यादा आवेदन आए हैं। इनमें से 75 लोगों को चुना गया है। इन्हें इस फेस्टिवल के समय अलग-अलग फिल्म पर्सनेलिटी से मिलने का भी अवसर मिलेगा। इससे ये मास्टर क्लास भी लगवा पाएंगे। इनकी सूची भी जारी की जा रही है। पहली बार ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफार्म को भी फेस्टिवल में हिस्सा लेने का मौका दिया जाएगा। इनमें मैक्स प्लेयर, नेटफलिक्स जैसे प्लेटफार्म शामिल हैं। इसके लिए सहमति दे दी गई है।